Nojoto: Largest Storytelling Platform

किस्मत से है जिसका अनुबंध उसकी जीत सरल है कठिन डगर

किस्मत से है जिसका अनुबंध
उसकी जीत सरल है
कठिन डगर पर जो चलता
उसकी जीत विरल है
श्रम साध कर देखो जीवन में
जीत आज नहीं तो कल है
माटी की इस देह को कर पाषाण
माना कि मन तेरा अब भी कोमल है 
प्रस्तर को भी काट जो देता
सतत झरने का वह बहता जल है
श्रम साध कर देखो जीवन में
जीत आज नहीं तो कल है ||
@स्मृति.... मोनिका ✍️

©स्मृति.... Monika #Drops #श्रम और जीत
किस्मत से है जिसका अनुबंध
उसकी जीत सरल है
कठिन डगर पर जो चलता
उसकी जीत विरल है
श्रम साध कर देखो जीवन में
जीत आज नहीं तो कल है
माटी की इस देह को कर पाषाण
माना कि मन तेरा अब भी कोमल है 
प्रस्तर को भी काट जो देता
सतत झरने का वह बहता जल है
श्रम साध कर देखो जीवन में
जीत आज नहीं तो कल है ||
@स्मृति.... मोनिका ✍️

©स्मृति.... Monika #Drops #श्रम और जीत