एक नज़ाकत देखी है उसकी मोहब्बत में, सरेराह मुस्कुराती भी है और नज़रे झुकाती भी है । महफ़िल में देख लूँ उसे इक बार जी भरके मैं, उसकी ख़ातिर ही तो वो चूड़ियाँ अपनी खनकाती है ।। ©Rooh_Lost_Soul #pyaar #Nojoto #nojotohindi #nojotoshayari #rooh_lost_soul #undefinedlove