Nojoto: Largest Storytelling Platform

हया वो आंख में मासूम सा गुलाब देखा है बुझे दिलों क

हया वो आंख में मासूम सा गुलाब देखा है
बुझे दिलों को रौशन कर दे वो जनाब देखा है
जो दे वफा जहां में वह कहां कहीं मिलेगा अब
सभी के इन सवालों का मैं ने जवाब देखा है
मिसाल उसकी सबको मैं वो चांद से भला क्यों दूं
दिखे हैं चांद से रौशन वो आफताब  देखा  है
लिबास खूबसूरत अब ये फीके कर दिए हैं सब
कोई  परी  है वो  ऐसा मैंने  हिजाब देखा है
मोहब्बतों के किस्सों में किसे मिली है खुशियां सब
पढ़ कर गम भुलाने की मैंने किताब देखा है
गुनाह के सभी इल्जाम मुझ पे दे रहे हो तुम
कभी तुम्हारे भी आमाल का हिसाब देखा है?




shahzad.shaikh #anant
हया वो आंख में मासूम सा गुलाब देखा है
बुझे दिलों को रौशन कर दे वो जनाब देखा है
जो दे वफा जहां में वह कहां कहीं मिलेगा अब
सभी के इन सवालों का मैं ने जवाब देखा है
मिसाल उसकी सबको मैं वो चांद से भला क्यों दूं
दिखे हैं चांद से रौशन वो आफताब  देखा  है
लिबास खूबसूरत अब ये फीके कर दिए हैं सब
कोई  परी  है वो  ऐसा मैंने  हिजाब देखा है
मोहब्बतों के किस्सों में किसे मिली है खुशियां सब
पढ़ कर गम भुलाने की मैंने किताब देखा है
गुनाह के सभी इल्जाम मुझ पे दे रहे हो तुम
कभी तुम्हारे भी आमाल का हिसाब देखा है?




shahzad.shaikh #anant