Nojoto: Largest Storytelling Platform

कोम्प्रोमाईज़ ही ज़िन्दगी हैं और प्यार को कभी समझते

कोम्प्रोमाईज़ ही ज़िन्दगी हैं और प्यार को कभी समझते मिनटो नहीं लगते और प्यार कभी
परवान चढ़ जाता हैं तो कभी तलाक की नौबत ले
आता हैं सब अपने हिसाब से रहना चाहते हैं जो comparmise करते हैं वो एक दूसरे की कमियों को
समझते हैं और जैसा हैं चला लेते हैं यही प्यार की मंजिल भी हो सकती हैं, और जीने का आखरी फैसला
जो दो इंसानो को एक छत के नीचे रहने को मजबूर
करता हैं प्यार तो कही घुस जाता हैं!!

©Pooja Udeshi
  #compromise #POOJAUDESHI