मौसम बारिशों का अच्छा लगता है, संग लेकर आता कारवां ख्वाहिशों का, वह भी हमसा तन्हा लगता है। पर जब वह अपनी ख्वाहिशे बांटता धरती के संग, मेघधनुष पे सजाता अपने प्यार के रंग, तब हमें भी अपने चाहत के रंगों में फिर से एतबार करना अच्छा लगता है। 💙🧡🧡💙 #rain #rainbow #love #dreams #colorsoflove #yqbaba #yqdidi #grishmapoems