जब तुम्हारा खुद के मन पर से नियंत्रण छूट जाता है, तब तुम अपने आस - पास के हालातों को भी नियंत्रित नहीं कर पाते.. और फिर दोष देते हो खुद को.. कि किस बात की सजा मिल रही आखिर तुम्हें.. खुद को संकल्प देते हो, तो उसपर अडिग रहो। हालात तुम्हारे अधीन घुटने टेकेगी.. ना कि तुम हालातों के आगे मजबूर रहोगे। अपने संकल्पों को पूरा करने वाला मनुष्य ही इस संसार का प्रिये होता है। ©kalpana srivastava #नियंत्रण #Memories