Nojoto: Largest Storytelling Platform

सुनो अब कदम से कदम मिला कर चलना चाहती हूँ, हाँ अब

सुनो अब कदम से कदम मिला कर चलना चाहती हूँ, हाँ अब तेरे साथ जीवन बिताना चाहती हूँ, पकड़ लो न अब हाथ मेरा, छूटे न कभी साथ तेरा, खुदा ने तुझे सिर्फ मेरे लिए बनाया है, तभी तो लाखों की भीड़ से तुझे चुराया है, पतछड़ हो या सावन, अब सिर्फ तू ही होगा मेरा साजन, तेरी हर बात को सिर आँखों पर रखेंगे, तुझको अपने दिल का भगवान ही कहेंगे, दिल की गहराइयों से तू भी मुझे अपनाना, हो कोई तकलीफ तो पहले मुझे बताना, साडी खुशियाँ ग़म मिलकर बाट लेंगे, हाँ हर जन्म मे ऊपर वाले से तुझको मांग लेंगे,, 😘😘😍😍

©Mamta Singh Suryvanshi (Bihari Kudi) ऊपर वाले से मांग लेंगे 

#tumaurmain
सुनो अब कदम से कदम मिला कर चलना चाहती हूँ, हाँ अब तेरे साथ जीवन बिताना चाहती हूँ, पकड़ लो न अब हाथ मेरा, छूटे न कभी साथ तेरा, खुदा ने तुझे सिर्फ मेरे लिए बनाया है, तभी तो लाखों की भीड़ से तुझे चुराया है, पतछड़ हो या सावन, अब सिर्फ तू ही होगा मेरा साजन, तेरी हर बात को सिर आँखों पर रखेंगे, तुझको अपने दिल का भगवान ही कहेंगे, दिल की गहराइयों से तू भी मुझे अपनाना, हो कोई तकलीफ तो पहले मुझे बताना, साडी खुशियाँ ग़म मिलकर बाट लेंगे, हाँ हर जन्म मे ऊपर वाले से तुझको मांग लेंगे,, 😘😘😍😍

©Mamta Singh Suryvanshi (Bihari Kudi) ऊपर वाले से मांग लेंगे 

#tumaurmain