Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम्हारा प्यार तो जैसे के बुखार हो गया, चलता फिरता

तुम्हारा प्यार तो जैसे के बुखार हो गया,
चलता फिरता आदमी बीमार हो गया।

यूँ खट्टा, कभी मीठा एहसास सा हुआ,
दादी माँ के हाथों का आचार हो गया।

तुम्हारा प्यार बारिश की बूंदों सा रहा,
जो बरसा तो खेती में सुधार हो गया।

बाद मुद्दत दिखा, आसमाँ में चाँद रोशन सा,
तुम्हारा प्यार ईद का त्यौहार हो गया।

- शितांशु रजत






     #तुम्हाराप्यार #TumharaPyar #26june2k17 #eid #ईद #त्यौहार #chaand #moon #चाँद #तुम्हारा_प्यार  #आचार #बुखार #कुछ_भी #KuchBhi  #yourquote #yqbaba #YQdidi #Yopowrimo #YQ #yqhindi #yqurdu 😜😜            
Harsh Snehanshu ji..... look at this too....😉😊
तुम्हारा प्यार तो जैसे के बुखार हो गया,
चलता फिरता आदमी बीमार हो गया।

यूँ खट्टा, कभी मीठा एहसास सा हुआ,
दादी माँ के हाथों का आचार हो गया।

तुम्हारा प्यार बारिश की बूंदों सा रहा,
जो बरसा तो खेती में सुधार हो गया।

बाद मुद्दत दिखा, आसमाँ में चाँद रोशन सा,
तुम्हारा प्यार ईद का त्यौहार हो गया।

- शितांशु रजत






     #तुम्हाराप्यार #TumharaPyar #26june2k17 #eid #ईद #त्यौहार #chaand #moon #चाँद #तुम्हारा_प्यार  #आचार #बुखार #कुछ_भी #KuchBhi  #yourquote #yqbaba #YQdidi #Yopowrimo #YQ #yqhindi #yqurdu 😜😜            
Harsh Snehanshu ji..... look at this too....😉😊