यह चमत्कारी चौपाई मुख से निकलते ही असंभव को संभव कर देती हैं 'कवन सो काज कठिन जग माहीं, जो नहिं होइ तात तुम पाहीं।' यह चौपाई इतनी शक्तिशाली और चमत्कारी है इसे एक बार बोलने से आपका बड़े से बड़ा कार्य भी संभव हो जाएगा क्योंकि इस चौपाई को बोलने से हनुमान जी के रोंगटे खड़े हो जाते हैं और उनका शरीर विशालकाय बन जाता है और वह तुरंत ही आपका कार्य स्वयं करते हैं इस चौपाई को जानते सभी है लेकिन इसकी शक्ति को नहीं जानते तो आपका कोई भी कार्य हो आप इस चौपाई को पूरी श्रद्धा विश्वास के साथ बोल कर अपना कार्य हनुमान जी को सौंप दें फिर देखें इसका चमत्कार ©KhaultiSyahi #Chamatkar #chaupai #mantra #Chanting #khaultisyahi #praytoparmatma #think #success #Real