कहीं भी रहूं तुम्हारी ही याद आती हैं, किसी खास पल नहीं हर पल आती है, जो तुम रूठ गए तो क्या होगा मेरा, बस ये चिंता मुझे हर पल सताती है, तुम्हारे बिना तो अब ये सांसे भी उखड़ी-2 नजर आती है, बन गए हो तुम मेरी जिंदगी के ऐसे हिस्से, जिसके बिना अब ये जिंदगी मानो विरान सी हो जाती है, तुम से अलग होने का ख्याल जो कभी गुस्से में भी आता है, तो मैं खुद को खुद से ही दूर पाती हूं, तुम तो मेरे दिल की धड़कन हो, जिसे कभी अलग नहीं किया जा सकता हैं, अब तो ये हमारी दूरी जमीन आसमान सी लगती है, देखो पलकें भी तो कितनी पास है आंखों के, तुम क्यों नहीं आ जाते मेरी बाहों में। #Truelove #Loveshayri #Couple #रुठना #मनाना #याद #दूरी #पल #हरपल #जमीन #आसमान #प्यार #आंखें #पलकें #सांसे #Nojoto #Nojotohindi #Nojotoapp #Nojotolines