Nojoto: Largest Storytelling Platform

दिल ही दिल में तुझको तुझसे ही चुरा लूं मैं, जिंदगी

दिल ही दिल में तुझको तुझसे ही चुरा लूं मैं,
जिंदगी का साथी अपना तुझको ही बना लूं मैं,

दूरी एक पल सही जाए ना, कैसे तुझे बताऊं मैं,
तड़पता है ये दिल कितना, तुझे कैसे समझाऊं मैं

आंखों में बसकर मेरा ख़्वाब बन गए हो तुम,
चेहरे से तेरे कैसे अब नजरें हटाऊं मैं

यादों में तेरे ही अब दिन बीत जाते हैं
सामने जो मिल जाए तू एक पल ठहर सी जाऊं मैं,

किन लफ़्ज़ों से कहूं तुम याद बहुत आते हो,
प्यार की ये दास्तान कैसे तुझे सुनाऊं मैं,

दूजा अब बिन तेरे दिल में कोई बसता ही नहीं,
तू कह दे गर तो दिल चीर कर दिखाऊं मैं

ना जाना तू दूर कहीं, तेरे संग चलना है मुझे,
अब तो बाहों में तेरे ही सारी उम्र गुजारूं मैं....
तुझमें ही खोकर तेरी जिंदगी बन जाऊं मैं....

©Chetna Dubey
  #Dil__ki__Aawaz  #LoveU😘#nojotopoem #Sirf_tum❣️
#humsafar❤

#Dil__ki__Aawaz LoveU😘#nojotopoem Sirf_tum❣️ humsafar❤ #Poetry

1,642 Views