Nojoto: Largest Storytelling Platform

मन्दिर मन्दिर मन्नत मांगी पूजा चारों धाम को लेकिन

मन्दिर मन्दिर मन्नत मांगी
पूजा चारों धाम को
लेकिन बात समझ में आई
घर बेठे कल शाम को
सांसे छोड़ी पर ना छोड़ा
जिसने कृष्ण के नाम को
प्रेम दीवानी उस मीरा ने
कब पाया घनश्याम को
कहाँ चली किश्मत के आगे
मर्यादा पुरुषोत्तम की
सीता जी की खातिर कितना
रोना पड़ा था राम को
तेरी मेरी बात नहीं है
दुःख तो सब में आता है
राधा भी तो नहीं मिली थी
मुरली वाले श्याम को

©Niaa_choubey
  #🤍🌹🤍
#nojototeam#NojototeamMembers#treanding#viralvideo

 preeti aggarwal B Ravan Prince~"अल्फ़ाज़" #शुन्य kaTHa (कथा)