White तुम ऊंचाई पर जा सको तुम्हारे लिए सीढ़ी बन जाऊंगी तूफानों से अगर घिर जाओ तो मैं कस्ती बन जाऊंगी कांटे अगर चुभ जाए तो मैं फूल सी रास्ते में बिछ जाऊंगी थक जाओ अगर चलते हुए तपन से तो मैं अपनी आंचल लहराकर छांव बन जाऊंगी। ऐसा ही सोचा है न तुमने.. 😍😍😍😍 ©Kalpana Srivastava #ख्याल loves quotes quotes on love a love quotes love quotes in hindi life quotes