Nojoto: Largest Storytelling Platform

खाली लम्हों में अपने मैं ये सोचता रहता हूँ, कभी रह

खाली लम्हों में अपने मैं ये सोचता रहता हूँ,
कभी रहता हूँ बेबस, कभी ख्वाबों को अपने संजोया करता हूँ।।।

कभी खुश होता हूँ, जो पा लिया है मैंने इतना,
फिर कभी कभी, अपने इन हालातों पर भी रोया करता हूँ।।।

वैसे कोई ख़ास शिकायत नहीं है जिंदगी से मेरी,
फ़िर न जाने क्यूं शिकायतों की माला से उसे पिरोया करता हूँ।।।

क़ैद कर लेता हूँ हर खूबसूरत लम्हा अपनी ज़िंदगी का इन लफ़्ज़ों में,
नादान हूँ मैं, जो उन्हें याद कर के तन्हाईयों में रोया करता हूँ।।।

खुशियों से वैसे आजकल कोई रिश्ता रखता नहीं मैं ज्यादा,
फ़िर भी, मेरे आज को आने वाले कल के रंगों में डुबोया रहता हूँ।।।

©Anmol Singh (AS)
  #आने वाले कल के इंतजार में खोया हुआ हूँ.....




#kinaara #Dreams #alone #Life #Broken #Heart #feelings

#आने वाले कल के इंतजार में खोया हुआ हूँ..... #kinaara #Dreams #alone Life #Broken #Heart #feelings #Poetry

171 Views