खामोश है ये दुनिया, खामोश ये जहां है, माहौल डरा डरा सा, तलाशता उम्मीद के निशां है। सांसें बस चल रही हैं, देखने को दिन वही, पर शुक्र है ए जिंदगी, अभी तू है तो सही।। जुट गई हैं सारी ख्वाहिशें, पाने को बस एक मुकाम, खत्म हो जाएं सारी बंदिशें, लौट आएं वो हसीं शाम, तड़प उठीं हैं दिल की आरज़ू, देखने को दिन वही, पर शुक्र है ए जिंदगी, अभी तू है तो सही।। लापता हैं सारे सपने, जो चाहते थे शोहरतें, यारों की महफिलों को, ढूंढती हैं हसरतें।। जश्न गिन रहे हैं घड़ियां, देखने को दिन वही, पर शुक्र है ए जिंदगी, अभी तू है तो सही।। #emptiness #shaayavita #corona #lockdown #Umeed #shukr #Shukriya #Zindagi #Nojoto