तुम आओगी कभी इस इंतजार में बैठा हूं। तुम समझपाओगी इस विश्वास में बैठा हूं। मगर तुम क्यों नहीं समझती मै तेरा हूं यार, इसलिए तो तेरे लिए खुदा की दरबार में बैठा हूं। तुम छोटी बच्ची की तरह बेहद नादान हो, मगर फिर भी यार मै तेरे प्यार में बैठा हूं। तुम्हे तो इस दिल की अहमियत पता नहीं, तभी तो यार मै खुद से दिल हार के बैठा हूं। इस आस में हूं कि अपने दिल को तुम दोगी, इसलिए तो मै अपने दिल को तेरे उधार में बैठा हूं। और बैठा हूं तेरी उस होठों की मुस्कान के लिए, तभी तो यार मै तेरी गली की घर द्वार में बैठा हूं। तुम आओगी कभी इस इंतजार में बैठा हूं। तुम समझपाओगी इस विश्वास में बैठा हूं। ©_Ram_Laxman_ #Alive #saidshayri #said #saidlines #saidlove #Nozoto