Nojoto: Largest Storytelling Platform

White पल्लव की डायरी साया बाप का घर को आबाद करता ह

White पल्लव की डायरी
साया बाप का
घर को आबाद करता है
नसीब नही जिनको पापा
उनको अपना बचपन
मजदूरी काम करने में बर्बाद करना पड़ता है
जिन्हें साथ मिलता है पापा का
वो कद्र उनकी नही करते है
कोष कोष कर उनके दिल मे घाव दिया करते है
हम सब भगवान से इच्छाओं की तमन्ना लगाते
मगर पापा ही वो प्राणी है जो
भाव बच्चों के समझ कर
हर सुविधाओं को प्रस्तुत करते है
                                              प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव"
  #fathers_day साया बाप का घर आबाद करता है
#nojotohindi

#fathers_day साया बाप का घर आबाद करता है #nojotohindi #कविता

153 Views