कुछ लोग इतना complicated लिखते हैं✍️ कि हम उसे समझ ही नहीं पाते हैं🙃 और अपने मन को समझा लेते हैं कि भिड़ू!! वो लेखक अच्छा है😀 लेकिन समझ; हमारी ही कम है।😜😝😝 😝😝😝घुसा कुछ खोपड़ी में😝😝😝 मैं नहीं जानता कि वो ऐसे क्यों हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं जो बहुत complicated (उलझाऊ) लिखतें हैं जो हमें आसानी से समझ नहीं आता। और हम सोचते हैं कि जब इनके पास इतने शब्द हैं तो लेखक बहुत अच्छा ही होगा। लेकिन ऐसा जरूरी नहीं है कि वो अच्छा ही लेखक हो। क्योंकि कुछ लोग हमारी इसी सोच का ही फायदा उठाते हैं और जान- बूझकर अपनी लिखावट complicated बना देते हैं। अरे उस लेखन का क्या फायदा; जिसे कोई समझ ही ना पाए। इसलिए मेरा मानना है कि हमें हमेशा सीधा, सहज और सरल लिखना चाहिए जो हर किसी के हृदय-स्पर्शी हो।🤗🤗🙂🙂 #yqbaba #yqdidi #writinggyan #easywriting #funny #funnysingh #complicatedwriting #complicated