देवकी के लाला यशोदा के दुलारे एक तुम ही हो सारी दुनियाँ से निराले चाह तुम राधा की थे मीरा ने भी प्रेम कर डाला तुम से चाहा तुम्हें सबने खुद को कर दिया तुमने दुनिया के हवाले तेरे प्यार में तड़पे हम सारे जग वाले अरे आजा मेरे कान्हा तुम्हें हम प्रेम से पुकारे देवकी के लाला यशोदा के दुलारे...........