एक वृद्ध भारतीय स्त्री जो वर्षों से भिक्षा माँगकर निर्वाह करती थी मृत्यु से पहले अपनी जमा पूंजी भारतीय सेना के नाम कर गयी और वो महादान बन गया पूरे ६ लाख का दान है वो क्योंकि इतना धन दान करने से पहले ही बड़े-बड़े धनिक दरिद्र हो जाया करते हैं। इतने धन से वृद्धावस्था में आराम से निर्वाह हो सकता था किन्तु उस वृद्ध माँ ने भी राष्ट्र के प्रति अपनी निष्ठा का परिचय दिया है क्योंकि वो हैं भारतीय स्त्री आज वो हमारे बीच नहीं हैं कोटिशः नमन #bharatkeveer #adarshmitr