हम इस उम्मीद में रहे, नसीब से परे, मेरी ख्वाहिश तेरी दमन अंधेर ना करदे। मुकम्मल ज़िंदगी मेरी जो कही तुंझे अलविदा ना कहदे। इश्क़ का तोफा हज़ारो में एक, तेरी परछाई से भी जुदा ना करदे। आज शाम बड़ी मगरूर है, तेरी यादों में परवाना ना करदे। ये तोफा तेरी प्यार का कभी दिल को दीवाना ना करदे। शब्दों का गुलाम हैं ये नाचीज़, तेरे अल्फ़ाज़ के हुक़ूमत में बेगाना ना करदे। जहा भी रहे, बस युही रहे कही इस भीड़ में इस बदनसीब को फिर तनहा ना करदे। #YQBaba #Surprise #BestGiftEver Namgye this is my thank you qoute for you. You made my day.