Nojoto: Largest Storytelling Platform

सब जिस्म है किराए के सब किरदार बन आए हैं सब को यह

सब जिस्म है किराए के सब किरदार बन आए हैं 
सब को यहां हैं धौंस को घरौंदे उन्होंने बनाएं हैं 
एक दिन सब राख होना ही हैं पर इस का रंज हैं किसे 
सबने यहां पर लाख के अपने महल बनाएं हैं 
पर जिस दिन मरेगा तू उस रोज को क्या होगा 
जो धौस हैं तुम्हारी उस धौंस का क्या होगा 
मौत तो आनी जानी हैं एक रोज आएगी ही
तो सोच ले तू खुद उस रोज को क्या होगा 
मरने को तेरे लोग सब यहां पर पास फिराए हैं 
कुछ नोच खाने को तुझे तैयार हो आए हैं 
पर मौत तो उसकी है जिसका अफसोस जमाना करें 
वरना तो सभी लोग यहां मरने को ही आए हैं

©Ankur tiwari
  #sad
सब जिस्म है किराए के सब किरदार बन आए हैं 
सब को यहां हैं धौंस को घरौंदे उन्होंने बनाएं हैं 
एक दिन सब राख होना ही हैं पर इस का रंज हैं किसे 
सबने यहां पर लाख के अपने महल बनाएं हैं 
पर जिस दिन मरेगा तू उस रोज को क्या होगा 
जो धौस हैं तुम्हारी उस धौंस का क्या होगा 
मौत तो आनी जानी हैं एक रोज आएगी ही
ankur2158551459298

Ankur tiwari

Bronze Star
New Creator
streak icon35

#SAD सब जिस्म है किराए के सब किरदार बन आए हैं सब को यहां हैं धौंस को घरौंदे उन्होंने बनाएं हैं एक दिन सब राख होना ही हैं पर इस का रंज हैं किसे सबने यहां पर लाख के अपने महल बनाएं हैं पर जिस दिन मरेगा तू उस रोज को क्या होगा जो धौस हैं तुम्हारी उस धौंस का क्या होगा मौत तो आनी जानी हैं एक रोज आएगी ही

90 Views