मातृ भाषा है,निज देश का मान है। हिंदी बिन हम भारतीयों को क्या पहचान है। आत्मसात हर भाषा को हिंदी ने किया है, आदिकाल से आधुनिक तक हर युग जिया है। मिटी सभ्यताएं किन्तु जारी हिंदी का उत्थान है, हिंदी बिन हम भारतीयों की क्या पहचान है। © Prashant Sharma #worldhindiday R K Mishra " सूर्य " Writer kavi Gautam