कौन दवा का मुहताज होता है चाय से अब इलाज होता है चाय के रंग से इश्क़ है चाय पेट का अनाज होता है चाय पीने से सुकून मिलता है चाय का लोगों पे राज होता है चाय में मस्त शाह फ़क़ीर होते हैं चाय पीने वालों के सरों पे ताज होता है चाय पीने की कोई हद नहीं फिर क्यों पीने का हिसाब होता है। ©Durga Gautam chai labhar