क्या शिक़ायत करूँ तुझसे ऐ ज़िन्दगी, तुझें लेन- देन का व्यापार क्या ख़ूब आता है। सुना है किसी को उपहार में कुछ देकर वापस नहीं लेते, पर तुझें ये चलन कहाँ भाता है। ©Pushpa Sharma #ऐ_ज़िन्दगी #क्या_शिक़ायत_करूँ #लेन__देन #नोजोटोहिंदी