a-person-standing-on-a-beach-at-sunset कई कहानियां शुरुवात से ज्यादा अंत में साबित होती हैं, रिश्ते अंत तक निभाए जाते हैं। उभरती हैं चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान जब फैसले कुदरत के निभाए जाते हैं। खुद के लिए जी कर अपने ही रुलाए जाते हैं, अजीब हैं ये रास्ते भी जिंदगी के भी खुद तरस कर भी कुछ रिश्ते ठुकराए जाते हैं।। ©Lovely Love #SunSet #Life #Reality