Nojoto: Largest Storytelling Platform

Sea water इंतजार की तो हद हो गई, जब दिन गुज़रने के

Sea water इंतजार की तो हद हो गई,
जब दिन गुज़रने के बाद रात क्या हुई।

यूँ तग़ाफ़ुल करके चली गई वो,
आखिर ऐसी बात क्या हुई।

रात भी पूछने लगी वज़ह हमसे,
आँखों से बेतहाशा बरसात क्या हुई।

हम बयां करते भी तो क्या करते,
उसकी निगाहों से सितम की सौगात क्या हुई।

जाने भी दो जो हुआ सो हुआ,
क्या कहें वो चली गई तो हालात क्या हुई।

©Aarzoo smriti
  #aakhir baat kya Hui???

#aakhir baat kya Hui???

225 Views