चप्पल सा वफादार मिलना है मुश्किल हर हालात में साथ निभाती है चप्पल पानी , कीचड़ से बचाती है हर पल पैरों का साथ निभाती है निश्चल ले जाती है मस्जिद , मंदिर घिस जाती तो होती ना कदर गायब हो जाती कभी मंदिर के बाहर कभी सबक सिखाती जो करता निरादर बड़ी काम आती है ये चप्पल बिना इसके गुज़ारा है मुश्किल नेताओं पर कभी फेंकी जाती है चप्पल कभी किसी मंच पर कमाल दिखाती कभी आगे बढ़ने से ना है घबराती कभी फेंके जाने से ना है शर्माती अमीर गरीब सबकी है ये साथी देखती ना धर्म , ना है जाति सुख ,दुख की साथी है ये चप्पल इसके आगे हो जाते हैं कई विफल गर बुराइयां मिटाने में होना है सफल बड़े काम का हथियार है ये चप्पल ।। #nojotohindi#vyangya#chappal#hasyakavita#kavita#poetry#openpoetry