Nojoto: Largest Storytelling Platform

कसमें भी उसने खाई थी वादे भी थे किये हम हाथ जोड़ द

कसमें भी उसने खाई थी वादे भी थे किये
हम हाथ जोड़ दूर से देखा ही बस किये
अर्सा था पाँच साल और काम था बहुत
उसने अच्छे दिनों के वादे भी थे किये
जीत कर सब वोट वो कुर्सी पे जम गया
लोगों के भरोसे से फिर खेला ही बस किये
फिर झूठे सारे वादे थे फिर खाई हमने मात
वो तो विदेश दौरे पर भागा ही बस किये
कुछ तो करो हों देश के नेता जवाबदार
लोगो के भरोसे से जो खेला ही बस किये
हमने बहुत है  सह लिया नेतागिरी का ढोंग
उठो कि अब तक बैठ के देखा ही सब किये
कसमें भी उसने खाई थी वादे भी थे किये
हम हाथ जोड़ दूर से देखा ही बस किये
अर्सा था पाँच साल और काम था बहुत
उसने अच्छे दिनों के वादे भी थे किये
जीत कर सब वोट वो कुर्सी पे जम गया
लोगों के भरोसे से फिर खेला ही बस किये
फिर झूठे सारे वादे थे फिर खाई हमने मात
वो तो विदेश दौरे पर भागा ही बस किये
कुछ तो करो हों देश के नेता जवाबदार
लोगो के भरोसे से जो खेला ही बस किये
हमने बहुत है  सह लिया नेतागिरी का ढोंग
उठो कि अब तक बैठ के देखा ही सब किये