अगर हम है ज़िन्दगी मे तो थोड़ा मुझपर ध्यान दो दिल से नही अपनाना है मुझे, तो जान से मार दो इन घावों का क्या है नसीबों की रहमत बरसती है तुम अपने हिस्से की बेदखली, को मुझपर वार दो हम कहने नही आएंगे अपनी इज्जत की फिक्र है घुटन देने से भला है कि मुझे इस रिश्ते से तार दो हम ख़ुशी - ख़ुशी अपना लेंगे, जुबां हिलाएंगे नही साथ ख़ुशी से बेहतर, जुदाई के दुखों का हार दो वो और होते है जिनकी तक़दीर ही इश्क़ होती है जिस्मी फ़ासलों को हमारे,अब काग़ज़ी बेज़ार दो हर मुक़ामल रिश्ते में पल्ले दोनों मजबूत होते है मोहब्बत में नही होता,एकको मैदान में उतार दो 'आयु' ये अधिकार मोहब्बत का तेरे हिस्से में नही अब मुझे इन शब्दों से मेरी, ज़िंदगी को उबार दो लेओ लिख दिया आज बहुत दिनों बाद ये मेरी real life से बिल्कुल भी संबंधित नही है 🙏🏻 THANKS FOR TOO MANY POKES 🙆🙆 #life #love #onesidedlove