माँ कहती है.. जो जैसा चल रहा है उसे वैसे चलने दो... क्योँकि एक इंसान को तुम जब तक नहीं बदल सकते तब वो खुद उसका परछाई को देखकर शर्म से झुक ना जाए....... #timeisprecious #timeiseverything हर इंसान के पास एक ज्ञान जरूर होता है.. मैं क्या करी हूँ या कर रहा हूँ.... ये जो मैं कर रही हूँ या कर रहा हूँ.. क्या सही या गलत है... हर व्यक्ति को इसका ज्ञान होना चाहिए..