Nojoto: Largest Storytelling Platform

मैं थोड़ा भावुक हूं अक्सर भावनाओ में बह जाता हूं

मैं थोड़ा भावुक हूं अक्सर भावनाओ में बह जाता हूं 
कहना तो बहुत कुछ होता है पर कुछ कह नहीं पाता हूं
ज्यादा हाई फाई नही ना ही कोई बड़का हूं मैं 
संस्कारों में बंधा घर का सबसे छोटा लड़का हूं मैं
मान लेता हूं अकसर बातें सबकी बिना कुछ कहें
रह जाते हैं अक्सर मेरे कुछ सपने अधूरे अन कहें 
मैं कुछ नही समझता अक्सर लोग ऐसा समझते हैं
उड़ाते हैं खूब मज़ाक मेरा और मुझ पर हंसते हैं 
मानता नहीं हूं मैं बुरा फिर भी लोग बुरा मान जाते है
मेरी छोटी सी बात पर अक्सर ही मुझसे ठान जाते है
परवाह करता हूं सबकी पर मेरी परवाह कोई नहीं करता
सबके साथ खड़ा रहता हूं मेरे साथ कोई खड़ा नहीं रहता 
रो देता हूं छोटी छोटी बातों पर अक्सर पर कमज़ोर नहीं हूं
माना करता हूं शरारते कुछ पर यकीं मानो मै लतखोर नही हूं
मुझे भी पता हैं मेरी जिम्मेदारियां और मैं भरसक उन्हें निभाता भी हूं
अपनी हर एक छोटी बड़ी बात घर वालो को बताता भी हूं
खुश रहता हूं खुद में ही अक्सर दूसरों से तो गम ही मिलता है
किसी से मिलता है कुछ ज्यादा तो किसी से कम ही मिलता है 
अपेक्षाएं सबको होती हैं मुझसे पर मै उपेक्षा का पात्र होता हूं
लोगों के लिए मैं बिन दिमाग का सिर्फ एक आदमी मात्र होता हू

©Ankur tiwari #moonnight 
मैं थोड़ा भावुक हूं अक्सर भावनाओ में बह जाता हूं 
कहना तो बहुत कुछ होता है पर कुछ कह नहीं पाता हूं
ज्यादा हाई फाई नही ना ही कोई बड़का हूं मैं 
संस्कारों में बंधा घर का सबसे छोटा लड़का हूं मैं
मान लेता हूं अकसर बातें सबकी बिना कुछ कहें
रह जाते हैं अक्सर मेरे कुछ सपने अधूरे अन कहें 
मैं कुछ नही समझता अक्सर लोग ऐसा समझते हैं
मैं थोड़ा भावुक हूं अक्सर भावनाओ में बह जाता हूं 
कहना तो बहुत कुछ होता है पर कुछ कह नहीं पाता हूं
ज्यादा हाई फाई नही ना ही कोई बड़का हूं मैं 
संस्कारों में बंधा घर का सबसे छोटा लड़का हूं मैं
मान लेता हूं अकसर बातें सबकी बिना कुछ कहें
रह जाते हैं अक्सर मेरे कुछ सपने अधूरे अन कहें 
मैं कुछ नही समझता अक्सर लोग ऐसा समझते हैं
उड़ाते हैं खूब मज़ाक मेरा और मुझ पर हंसते हैं 
मानता नहीं हूं मैं बुरा फिर भी लोग बुरा मान जाते है
मेरी छोटी सी बात पर अक्सर ही मुझसे ठान जाते है
परवाह करता हूं सबकी पर मेरी परवाह कोई नहीं करता
सबके साथ खड़ा रहता हूं मेरे साथ कोई खड़ा नहीं रहता 
रो देता हूं छोटी छोटी बातों पर अक्सर पर कमज़ोर नहीं हूं
माना करता हूं शरारते कुछ पर यकीं मानो मै लतखोर नही हूं
मुझे भी पता हैं मेरी जिम्मेदारियां और मैं भरसक उन्हें निभाता भी हूं
अपनी हर एक छोटी बड़ी बात घर वालो को बताता भी हूं
खुश रहता हूं खुद में ही अक्सर दूसरों से तो गम ही मिलता है
किसी से मिलता है कुछ ज्यादा तो किसी से कम ही मिलता है 
अपेक्षाएं सबको होती हैं मुझसे पर मै उपेक्षा का पात्र होता हूं
लोगों के लिए मैं बिन दिमाग का सिर्फ एक आदमी मात्र होता हू

©Ankur tiwari #moonnight 
मैं थोड़ा भावुक हूं अक्सर भावनाओ में बह जाता हूं 
कहना तो बहुत कुछ होता है पर कुछ कह नहीं पाता हूं
ज्यादा हाई फाई नही ना ही कोई बड़का हूं मैं 
संस्कारों में बंधा घर का सबसे छोटा लड़का हूं मैं
मान लेता हूं अकसर बातें सबकी बिना कुछ कहें
रह जाते हैं अक्सर मेरे कुछ सपने अधूरे अन कहें 
मैं कुछ नही समझता अक्सर लोग ऐसा समझते हैं
ankur2158551459298

Ankur tiwari

Bronze Star
New Creator
streak icon1