रंगों के इस त्योहार में ज़हर ना घोलो तो अच्छा है बिना बात तुम अपना मुँह ना खोलो तो अच्छा है रंग में छिपा कोई धर्म नहीं तुम इसे हिन्दूत्व ना बोलो तो अच्छा है तीज त्योहार में खोलो तुम दिल अपना ज़्यादा लगाओ ना दिमाग तो अच्छा है जैसे घुले पानी में रंग तुम भी घुलमिल जाओ तो अच्छा है रंग कर सबको ख़ुद उनके रंग में रंग जाओ तो अच्छा है रंगो के इस त्योहार में नफ़रत ना बोलो तो अच्छा है हो सके तो मोहब्बत फैलाओ ये सबके लिए अच्छा है (@kkü)✍️ الفاظ ے جمشید ✍️ ©Jamsheed Safeer #holispecial #jamsheed #jamsheed_alfaaz