Nojoto: Largest Storytelling Platform

कल पहलवान ने गाँव में पँचायत बिठाई थी। चौराहे पर श

कल पहलवान ने गाँव में पँचायत बिठाई थी।
चौराहे पर शराब का ठेका खुल गया है ना।
उसने पूरे क्षेत्र की शांति भंग कर दी,
कोरोना संक्रमण फैलने का ख़तरा भी बढ़ गया।
आधुनिक युग में शराब सरकार की प्रमुख राजस्व प्रदाता है।
जो लोग पहलवान के पास ठेके को बंद कराने के लिए आये थे!
उनमें से पंचायत में किसी ने भी खड़े हो कर ये नही कहा कि हम पहलवान के साथ है शराब के ठेके को बंद कर दो।
सबकी नज़रें बदल गईं दुःख तो बहुत हुआ किन्तु सांसारिक चीज़ों के प्रति बढ़ा हुआ मोह देख पहलवान हैरान था। खुली चुनौती कहावत से जुड़ी। ( प्रस्तुत कर्ता : English Proverbs World ) 

नमस्कार अद्भुत लेखकों। 🙏

हमारी आज की चुनौती है: दस वाक्यों में कहानी लिखना।  ( #EPWसांसारिकचीजें ) 

आज बुद्ध पूर्णिमा है तो हमारी पूरी टीम की ओर से आपका जीवन शांतिमय बना रहे ऐसी शुभकामनाएँ देते हैं।
कल पहलवान ने गाँव में पँचायत बिठाई थी।
चौराहे पर शराब का ठेका खुल गया है ना।
उसने पूरे क्षेत्र की शांति भंग कर दी,
कोरोना संक्रमण फैलने का ख़तरा भी बढ़ गया।
आधुनिक युग में शराब सरकार की प्रमुख राजस्व प्रदाता है।
जो लोग पहलवान के पास ठेके को बंद कराने के लिए आये थे!
उनमें से पंचायत में किसी ने भी खड़े हो कर ये नही कहा कि हम पहलवान के साथ है शराब के ठेके को बंद कर दो।
सबकी नज़रें बदल गईं दुःख तो बहुत हुआ किन्तु सांसारिक चीज़ों के प्रति बढ़ा हुआ मोह देख पहलवान हैरान था। खुली चुनौती कहावत से जुड़ी। ( प्रस्तुत कर्ता : English Proverbs World ) 

नमस्कार अद्भुत लेखकों। 🙏

हमारी आज की चुनौती है: दस वाक्यों में कहानी लिखना।  ( #EPWसांसारिकचीजें ) 

आज बुद्ध पूर्णिमा है तो हमारी पूरी टीम की ओर से आपका जीवन शांतिमय बना रहे ऐसी शुभकामनाएँ देते हैं।