Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम डरना मत अपने सपनो को पूरा करना हो सकता है तुम्

तुम डरना मत अपने सपनो को पूरा करना
हो सकता है तुम्हारी आंखों से आंसू भी निकले तुम्हारे अपने भी रुठ जाए तुम्हें काफी दर्द हो तुम डरना मत चलते चलना अपनी मंजिल पर कहते हैं ना ठोकरें व्यक्ति को बादशाह बना देते जीने का रास्ता सिखा देती है पोछ लो अपने आंसू एक बार फिर से खड़े हो जाओ उठो जागो और तब तक मत रुको जब तक तुम अपने लक्ष्य प्राप्त ना कर लो ।

©Vineet
  #Goals #achive