Nojoto: Largest Storytelling Platform

कुछ तो बाकि है जब भी सुकून सबसे ज्यादा होता है कि

कुछ तो बाकि है 
जब भी सुकून सबसे ज्यादा होता है
किसी के चलने कि आहट सुनता हु मैं
पानी के भॅवर सा लगता है वो पल
 जितना भी उभरना चाहु खींचे है कोई नीचे
गहराइयो में कोई बुला रहा हो
धुंधला सा मेरा नाम हथेली में नजर आया
वो आवाज भी सुनी सी 
ये भवर मानो किसी बालो का गुच्छा 
समुंदर में तैरती यादें 
इसकी तह तक अब जाना है मुझे 
हां भवर तुझमे समाना है मुझे #aahat #fursat #paheli #chahat #tilismi
कुछ तो बाकि है 
जब भी सुकून सबसे ज्यादा होता है
किसी के चलने कि आहट सुनता हु मैं
पानी के भॅवर सा लगता है वो पल
 जितना भी उभरना चाहु खींचे है कोई नीचे
गहराइयो में कोई बुला रहा हो
धुंधला सा मेरा नाम हथेली में नजर आया
वो आवाज भी सुनी सी 
ये भवर मानो किसी बालो का गुच्छा 
समुंदर में तैरती यादें 
इसकी तह तक अब जाना है मुझे 
हां भवर तुझमे समाना है मुझे #aahat #fursat #paheli #chahat #tilismi
yashverma1416

Yash Verma

New Creator