Nojoto: Largest Storytelling Platform

बिल्ले की शादी है चूहों की फौज है चिलगोजडो़ं शादी

बिल्ले की शादी है चूहों की फौज है
चिलगोजडो़ं शादी बेगाने कि है तो क्या हुआ
बन अब्दुल्ला अपनी तो मौज है
डॉलर हम मैहमान हैं यहां कोई गुस्ताखी न करना
चूहे गिनती के हैं बिल्ले से कोई चालाकी न करना
शादी के बाद बिल्ले की ताजपोशी है
पंगा न लेना भाई मां इसकी शेर की मौसी है
देख बिल्ले की माॅम तो  फैंसी ड्रेस पहने खडी़ है
उपहार में दूध के डिब्बे,मलाई और रबडी़ है
चिकन,मटन,तीतर,बटेर है
साथ में खाने को छोला पूडी़ पनीर है
बिल्ले की दुल्हन तो टिप टाॅप दिख रही है
बिल्ले की सास को देखकर लार बिल्ले के बाप की टपक रही है
देखकर ये सब बिल्ले की मां की आंखे तो गुस्से की आग में पक रही हैं
बिल्ले की बहन सिर अपना पटक रही है
बिल्ले की दुल्हन फोटो खिंचवाने को बिल्ले से चिपक रही है
बिल्ला तो बिल्ली से घबराकर बैठा चुपचाप
बिल्ले का बाप चिल्लाया फट्टू है तू मैं नहीं है तेरा बाप
बिल्ले को बेसाख्ता जोश आ गया
उसने बिल्ली को गोद में उठाया
अब तो बिल्ली शर्मा गयी
देखखर बिल्ले का जोश घबरा गयी
बिल्ले ने प्यार से पुचकारा
बिल्ली को आंख मारा


रैपर आयुष कुमार गौतम बिल्ले की शादी है
बिल्ले की शादी है चूहों की फौज है
चिलगोजडो़ं शादी बेगाने कि है तो क्या हुआ
बन अब्दुल्ला अपनी तो मौज है
डॉलर हम मैहमान हैं यहां कोई गुस्ताखी न करना
चूहे गिनती के हैं बिल्ले से कोई चालाकी न करना
शादी के बाद बिल्ले की ताजपोशी है
पंगा न लेना भाई मां इसकी शेर की मौसी है
देख बिल्ले की माॅम तो  फैंसी ड्रेस पहने खडी़ है
उपहार में दूध के डिब्बे,मलाई और रबडी़ है
चिकन,मटन,तीतर,बटेर है
साथ में खाने को छोला पूडी़ पनीर है
बिल्ले की दुल्हन तो टिप टाॅप दिख रही है
बिल्ले की सास को देखकर लार बिल्ले के बाप की टपक रही है
देखकर ये सब बिल्ले की मां की आंखे तो गुस्से की आग में पक रही हैं
बिल्ले की बहन सिर अपना पटक रही है
बिल्ले की दुल्हन फोटो खिंचवाने को बिल्ले से चिपक रही है
बिल्ला तो बिल्ली से घबराकर बैठा चुपचाप
बिल्ले का बाप चिल्लाया फट्टू है तू मैं नहीं है तेरा बाप
बिल्ले को बेसाख्ता जोश आ गया
उसने बिल्ली को गोद में उठाया
अब तो बिल्ली शर्मा गयी
देखखर बिल्ले का जोश घबरा गयी
बिल्ले ने प्यार से पुचकारा
बिल्ली को आंख मारा


रैपर आयुष कुमार गौतम बिल्ले की शादी है