मरते हो तो जिंदा क्यू हो तेरा ये सवाल है, खुद ही झगड़ो खुद ही रूठो यार कमाल है, मेरा दिल टुटा है टुटने दो,मुझे कोई रंज नही, तेरा खिलौना भी तो टुटा है मुझे ये मलाल है। मेरे जख्म को कुरेदकर,तेरा मुस्कुरा देना, ये तेरी बेवफ़ा अदा भी हाए बेमिसाल है। तेरे खुन से सने हाथ किसी कत्ल के गवाह थे, हाकिम बिचारा समझा तेरी मेंहदी लाल है। वो रात को मेरे पिठ में कोई खंजर मार गया था, तुम सुबह पुछने आई थी ना, क्या हाल है?🤔 ✍️ प्रतिहार। #height #Love #SAD #Bewafa #Nojoto #nojoto_hindi #Nojoto_Open_Mic Madhuri damor Alka Saxena ruhi Pari Parishu Tiwari