किसी दिन मैं आज तुम्हारी नजर में बेकार हूँ,गद्दार हूँ गुन्हेगार हूँ मैं पर किसी दिन रोवोगे तुम मुझ पागल के लिए ये सोच कर किसी का परिवार हूँ मैं आज करते हो इग्नोर मुझे अपने दोस्तों में बेठकर किसी दिन मैं भी इग्नोर तुझे अपनी अर्थी पर लेटकर फिर तुम्हारे पास पछताने के अलावा कुछ नहीं होगा तुम्हारी नजर में मेरा प्यार तुछ नहीं होगा फिर तुम्हारी आत्मा बार बार कोसेगी तुझे क्या मिला किसी की जिंदगी लूटै कर किसी दिन मैं भी लुप्त हो जाऊंगा आसमान से तारे की तरह टूट कर (DK BABA के अल्फाज ) ©DK BABA513 काश दिल के जज़्बात को समझ पाते वो #SomedayIwill #dkbaba513💔