तुम्हारी कमी कुछ इस कदर सता रही है की हंसता हुआ चेहरा दिल की उदासी छुपा रही है तुम्हारी कमी कुछ इस कदर सता रही है कि जीने की चाहत होगी लोगों को मगर गुजरा जो वक्त तेरे साथ जिंदगी बस उतनी ही बता रही है तुम्हारी कमी कुछ इस कदर सता रही है कि लोगों की इस भीड़ मे खुद को तन्हा बता रही है कि सिल गए हैं जैसे होठ मेरे और आंखों की नमी छुपा रही है तुमरी कमी कुछ इस कदर सता रही है ©Garima Srivastava #LEAFSFALLING #nojohindi#shayari#poetry#instgram#jazbaatbyhrima