Nojoto: Largest Storytelling Platform

उसे मेरा ख्याल नहीं, फिर क्यू? मैं अपना दिल जलाया

उसे मेरा ख्याल नहीं, फिर क्यू?
मैं अपना दिल जलाया करती हूँ!
वो किस्मत में नहीं, फिर क्यू?
उसकी राह देखा करती हूँ!
  भूलने वाले भूल गए फिर क्यू?
मैं रोज याद करती हूँ!
क्यू? अपने हर बात में
उसकी बात करती हूँ!
क्यू? देख कर शीशे में,खुद को
उसको देखा करती हूँ!
क्यू? दुआ में
उसके साथ की जिद करती हूँ!
उसे मेरा ख्याल नहीं, फिर क्यू?
मैं अपना दिल जलाया करती हूँ!

©rajnandini 🥰(sapna mahato)🥰 @sapna #rajnandini# 

#Ocean
उसे मेरा ख्याल नहीं, फिर क्यू?
मैं अपना दिल जलाया करती हूँ!
वो किस्मत में नहीं, फिर क्यू?
उसकी राह देखा करती हूँ!
  भूलने वाले भूल गए फिर क्यू?
मैं रोज याद करती हूँ!
क्यू? अपने हर बात में
उसकी बात करती हूँ!
क्यू? देख कर शीशे में,खुद को
उसको देखा करती हूँ!
क्यू? दुआ में
उसके साथ की जिद करती हूँ!
उसे मेरा ख्याल नहीं, फिर क्यू?
मैं अपना दिल जलाया करती हूँ!

©rajnandini 🥰(sapna mahato)🥰 @sapna #rajnandini# 

#Ocean
sapnamahato2930

rajnandini

New Creator