Nojoto: Largest Storytelling Platform

फासलो ने हमारे रिश्तो में एक अजीब सी दूरियां बढ

 फासलो ने हमारे  रिश्तो में एक अजीब सी 
दूरियां बढ़ा  दी हैं।
 सबके साथ होते हुए भी , 
अब अकेला महसूस करने लगे है। 

पर ऐसा भी नहीं है,
 कि अब हमने अपनापन ही छोड़ दिया।
 याद तो करते है हम सबको,
और परवाह भी करते है सबकी,

 कितना करते है, 
बस ये बताना छोड़ दिया🥹🌼

When rahat said,

"कहनेको साथ अपने ,
एक दुनिया चलती है।
पर चुपके इस दिल में, तन्हाई पलती है।
बस याद साथ है, तेरी याद साथ है।"

I Felt That🌸

©Ruby singh
  तेरी याद साथ हैं 🌼
#Nojoto 
#MyThoughts 
#myownwords
#lovealwayshurts
rubysingh8297

Ruby singh

New Creator

तेरी याद साथ हैं 🌼 Nojoto #MyThoughts #myownwords #lovealwayshurts

425 Views