Nojoto: Largest Storytelling Platform

पल्लव की डायरी बंधुआ मजूदरी को नॉकरी का नाम दे दिय

पल्लव की डायरी
बंधुआ मजूदरी को नॉकरी का नाम दे दिया
पेट और परिवारों को लात मारकर
पेशेवरों ने सन्डे और नब्बे घन्टे का
फरमान दे दिया
जिसके लिये कमाते है उसका प्यार ही छीन लिया
मानव को मशीन बनाकर
इतराने वालो,इन्ही की मेहनतों से
एम्पायर तुमने खड़ा कर लिया
राष्ट्रीय विकास में योगदान के नाम पर
गरीबो का कम्पनियो ने खून चूस लिया
पगार कितनी देते हो 
घोषित मिनीमम वेतन है उस पर बहस कियो नही करते हो
                                                           प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" #Society घोषित मिनीमम वेतन है उस पर बहस कियो नही करते हो
पल्लव की डायरी
बंधुआ मजूदरी को नॉकरी का नाम दे दिया
पेट और परिवारों को लात मारकर
पेशेवरों ने सन्डे और नब्बे घन्टे का
फरमान दे दिया
जिसके लिये कमाते है उसका प्यार ही छीन लिया
मानव को मशीन बनाकर
इतराने वालो,इन्ही की मेहनतों से
एम्पायर तुमने खड़ा कर लिया
राष्ट्रीय विकास में योगदान के नाम पर
गरीबो का कम्पनियो ने खून चूस लिया
पगार कितनी देते हो 
घोषित मिनीमम वेतन है उस पर बहस कियो नही करते हो
                                                           प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" #Society घोषित मिनीमम वेतन है उस पर बहस कियो नही करते हो