Nojoto: Largest Storytelling Platform

#Nationalgirlchildday वो पहली औरत कौन रही होगी....

#Nationalgirlchildday वो पहली औरत कौन रही होगी.....

वो पहली औरत कौन रही  होगी,
 जिसने गलत के खिलाफ आवाज उठाई होगी, 
जिसने पहली बगावत की होगीl
जिसने घूंघट को अपना परचम बनाया होगा।

वो पहली औरत कौन रही  होगी,
जिसने तलवार उठाई होगी,
 जिसने आँख से आँख मिलाई होगी ,
जिसने क्रान्ति का पहला गीत गाया होगा।

वो पहली औरत कौन रही होगी, 
जिसने खुद के लिए आवाज़ उठाई होगी,
 जिसको सजना संवरना न आया होगा ,
जिसको दुल्हन बनना न भाया होगा।

वो पहली औरत कौन रही  होगी,
 जिसने खुद का घर बनाया होगा ,
जिसने खुद अपने दम पर पहला अनाज उगाया होगा,
 जिसने खुद परिवार का बोझ उठाया होगा।

©anuragbauddh
  #NationalGirlChildDay #womansDay