Nojoto: Largest Storytelling Platform

“प्रेम एक तपस्या” तपस्या प्रेम का तो ईश्वर न

   “प्रेम एक तपस्या”


तपस्या प्रेम का तो 
ईश्वर ने भी की थी
शक्ति ने व्रत किया 
शिव को पाने के लिए
तो शिव भी निराहार रह
शक्ति की प्रतीक्षा की
प्रेम उनका सफल हुआ 
बन गए सदा शिव–शक्ति 
एक दूजे के लिए
सिर्फ मैं ही बन कर 
रहूंँ उनकी शक्ति
हे ईश्वर! इतनी तो 
मेहरबानी कर दे मुझ पर
वो रह ना पाए एक पल 
हर पल मेरा इंतज़ार करें
कर इतनी इनायत मुझ पर
सफल हो जाए मेरी भी 
इस जीवन की प्रेम की तपस्या।
 Image courtesy: Pinterest
#kkप्रेमएकतपस्या
#जन्मदिनकोराकाग़ज़ 
#kkजन्मदिनमहाप्रतियोगिता
#collabwithकोराकाग़ज़ 
#कोराकाग़ज़ 
#similethougths
   “प्रेम एक तपस्या”


तपस्या प्रेम का तो 
ईश्वर ने भी की थी
शक्ति ने व्रत किया 
शिव को पाने के लिए
तो शिव भी निराहार रह
शक्ति की प्रतीक्षा की
प्रेम उनका सफल हुआ 
बन गए सदा शिव–शक्ति 
एक दूजे के लिए
सिर्फ मैं ही बन कर 
रहूंँ उनकी शक्ति
हे ईश्वर! इतनी तो 
मेहरबानी कर दे मुझ पर
वो रह ना पाए एक पल 
हर पल मेरा इंतज़ार करें
कर इतनी इनायत मुझ पर
सफल हो जाए मेरी भी 
इस जीवन की प्रेम की तपस्या।
 Image courtesy: Pinterest
#kkप्रेमएकतपस्या
#जन्मदिनकोराकाग़ज़ 
#kkजन्मदिनमहाप्रतियोगिता
#collabwithकोराकाग़ज़ 
#कोराकाग़ज़ 
#similethougths