तुम #विजेता हो, जीतने की #आदत बना डालो,
अपनी #कमजोरियों को ही अपनी ताकत बना डालो,
यह काम है #मुश्किल, कहते हैं हारनेवाले,
तुम हर मुश्किल को आंसा और #मुमकिन बना डालो,
बहाने हैं बहुत, हारनेवालों की #किस्मत में,
तुम हर बहाने को ही निशाना बना डालो.
हारने वाले करेंगे, काम कल-परसों,
तुम्हें जो भी करना है, बस आज कर डालो, #चिंता#नजरिया