Nojoto: Largest Storytelling Platform

चाँद मेरा हमसफ़र बस चांदनी की तलाश है राह चलते वक़

चाँद मेरा हमसफ़र 
बस चांदनी की तलाश है 
राह चलते वक़्त न रुके 
हमें मंजिल की तलाश है 
धुँधला सा लगे ज़माना 
जब कोई गैर धोखा दे जाता है 
देखा न जाये वह पल 
जब कोई अपना ही गैर बनजाता है 
न छोड़ेगा अपना साथ 
यह क़ायनात का वादा है 
कदम पे कदम मिलाए चलना
सूरज चाँद सितारों का इरादा है  #napowrimo में आज 14वाँ दिन है। 
सुनसान रातों में अपना हमसफ़र चाँद के सिवा कौन होता है।
#चाँदमेराहमसफ़र  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi
चाँद मेरा हमसफ़र 
बस चांदनी की तलाश है 
राह चलते वक़्त न रुके 
हमें मंजिल की तलाश है 
धुँधला सा लगे ज़माना 
जब कोई गैर धोखा दे जाता है 
देखा न जाये वह पल 
जब कोई अपना ही गैर बनजाता है 
न छोड़ेगा अपना साथ 
यह क़ायनात का वादा है 
कदम पे कदम मिलाए चलना
सूरज चाँद सितारों का इरादा है  #napowrimo में आज 14वाँ दिन है। 
सुनसान रातों में अपना हमसफ़र चाँद के सिवा कौन होता है।
#चाँदमेराहमसफ़र  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi