Nojoto: Largest Storytelling Platform

भगवान का प्यार से दिया, बड़ा प्यारा सा तोहफा हो तु

भगवान का प्यार से दिया, बड़ा प्यारा सा तोहफा हो तुम, 
घर का चिराग और दादू का अक्स हो तुम, 
परिवार की आस और दादी के दिल के पास हो तुम, 
अपनी शरारतों से दिनभर, बहनों को करते परेशान हो तुम
आँखों में शेतनियाँ और चेहरे पर पापा की डांट का डर
परिवार की जान जिसमें बसती हैं, 
आज उस लाडले को,
उसकी माँ जन्मदिन विश करती हैं
तुम्हारीं प्यारी सी शेतनियों से घर हमेशा चहकता रहे
परिवार की तरह ही सबके खास बनो तुम
खुद की पहचान बनाकर
अपना एक मुकाम हासिल करो तुम

©Nisha Bhargava #chiragkikalam
भगवान का प्यार से दिया, बड़ा प्यारा सा तोहफा हो तुम, 
घर का चिराग और दादू का अक्स हो तुम, 
परिवार की आस और दादी के दिल के पास हो तुम, 
अपनी शरारतों से दिनभर, बहनों को करते परेशान हो तुम
आँखों में शेतनियाँ और चेहरे पर पापा की डांट का डर
परिवार की जान जिसमें बसती हैं, 
आज उस लाडले को,
उसकी माँ जन्मदिन विश करती हैं
तुम्हारीं प्यारी सी शेतनियों से घर हमेशा चहकता रहे
परिवार की तरह ही सबके खास बनो तुम
खुद की पहचान बनाकर
अपना एक मुकाम हासिल करो तुम

©Nisha Bhargava #chiragkikalam