Nojoto: Largest Storytelling Platform

वीर शहीदों के बलिदानों से ही, भारत को आजादी का हर्

वीर शहीदों के बलिदानों से ही, भारत को आजादी का हर्ष मिला।
सदियों से पिछड़े भारत को, गणतंत्र दिवस पर नया उत्कर्ष मिला।

कोई भी ना छोटा बड़ा यहाँ, सबको ही एक समान अधिकार दिया।
हिंदू,मुस्लिम,सिख,ईसाई आपस में है सब भाई सबको मान दिया।

26 जनवरी 1950 को आजादी वाला संविधान लागू किया गया था,
इसने ही दुनियाँ में भारत को नव गणतंत्र बना नई राह दिखाई थी।

सबको एक बराबर जीने और उन्नति करने का अधिकार यह देता है,
क्या करना है और क्या नहीं करना है, संविधान ही हमको बताता है।

विश्व के सबसे बड़े संविधान होने का गौरव पाकर मान बढ़ाया था,
आज ही था वो ऐतिहासिक पल, जब भारत गौरवान्वित हुआ था।

अनमोल अधिकारों को देकर, जीवन में अवरोध आगे बढ़ना बताया।
सौगातों की ये सौगात है गणतंत्र हमारा महान है लोकतंत्र समझाया। नमस्कार लेखकों,
  कल गणतंत्र दिवस है उसके अवसर पर आज हमने प्रतियोगिता रखी है । कोई शब्द सीमा नहीं है आप जितना चाहे उतना लिख सकते हैं। जरूर हिस्सा ले ।Collab करने के बाद कमेंट में done लिखना है ।
समय - २६ जनवरी शाम ५:०० बजे तक
परिणाम - १० बजे तक
टॉप तीन विजेताओं को testimonial दिया जाएगा ।
  आइए हमारे साथ Collab कीजिए और अपनी रचनाएं सुधारिए ।
Maintain our hashtag's.
•A challenge by Collab Zone🌟
वीर शहीदों के बलिदानों से ही, भारत को आजादी का हर्ष मिला।
सदियों से पिछड़े भारत को, गणतंत्र दिवस पर नया उत्कर्ष मिला।

कोई भी ना छोटा बड़ा यहाँ, सबको ही एक समान अधिकार दिया।
हिंदू,मुस्लिम,सिख,ईसाई आपस में है सब भाई सबको मान दिया।

26 जनवरी 1950 को आजादी वाला संविधान लागू किया गया था,
इसने ही दुनियाँ में भारत को नव गणतंत्र बना नई राह दिखाई थी।

सबको एक बराबर जीने और उन्नति करने का अधिकार यह देता है,
क्या करना है और क्या नहीं करना है, संविधान ही हमको बताता है।

विश्व के सबसे बड़े संविधान होने का गौरव पाकर मान बढ़ाया था,
आज ही था वो ऐतिहासिक पल, जब भारत गौरवान्वित हुआ था।

अनमोल अधिकारों को देकर, जीवन में अवरोध आगे बढ़ना बताया।
सौगातों की ये सौगात है गणतंत्र हमारा महान है लोकतंत्र समझाया। नमस्कार लेखकों,
  कल गणतंत्र दिवस है उसके अवसर पर आज हमने प्रतियोगिता रखी है । कोई शब्द सीमा नहीं है आप जितना चाहे उतना लिख सकते हैं। जरूर हिस्सा ले ।Collab करने के बाद कमेंट में done लिखना है ।
समय - २६ जनवरी शाम ५:०० बजे तक
परिणाम - १० बजे तक
टॉप तीन विजेताओं को testimonial दिया जाएगा ।
  आइए हमारे साथ Collab कीजिए और अपनी रचनाएं सुधारिए ।
Maintain our hashtag's.
•A challenge by Collab Zone🌟

नमस्कार लेखकों, कल गणतंत्र दिवस है उसके अवसर पर आज हमने प्रतियोगिता रखी है । कोई शब्द सीमा नहीं है आप जितना चाहे उतना लिख सकते हैं। जरूर हिस्सा ले ।Collab करने के बाद कमेंट में done लिखना है । समय - २६ जनवरी शाम ५:०० बजे तक परिणाम - १० बजे तक टॉप तीन विजेताओं को testimonial दिया जाएगा । आइए हमारे साथ Collab कीजिए और अपनी रचनाएं सुधारिए । Maintain our hashtag's. •A challenge by Collab Zone🌟 #yqbaba #yqdidi #YourQuoteAndMine #yqhindi #yourquotedidi #collabzone #yqcollabzone #czगणतंत्र_दिवस