उनकी याद खोकर अपनों को अपनी यादों में बसाया है मैंने.... पल पल आती है उनकी याद दिल को भी बहुत समझाया है मैंने कहते हैं लोग वक्त के साथ धुंधली हो जाती हैं यादें पर वक्त के साथ गहरी होती है यादें यह पाया है मैंने .... कैसे भुला दूं उनकी याद को जिसे जिंदगी का एक हिस्सा बनाया है मैंने.... खोकर अपनों को अपनी यादों में बसाया है मैंने.... पल पल आती है उनकी याद दिल को भी बहुत समझाया है मैंने...... ©Naincy Trivedi #poetlnYou #PoetInYou #unkiyaadein